Web Hosting Best Plan 60 Free in Hindi

Name of Post: Web Hosting Best Plan 60 Days Free and 24/7 Support

Web hosting

Web Hosting एक प्रकार का server होता हैं जहाँ पर हम अपने website या Blog पर होस्ट करते है. होस्ट करने का मतलब अपने content को server पर अपलोड करना होता हैं. हम अपने idea को वेबसाइट या ब्लॉग के जरिए idea को शेयर करने है. ताकि लोगो को भी उसके बारे में पता चल सके और लोग उस ideas मदद से लोग अपने knowledge को update करते है. और पैसे कामने के बारे में नए नए तरीके के बारे में जानते है और उसे सीखने की कोशिश करते है. फिर जब skill को सीख लेते है तब वही हो दूसरे होगो को सिखाते है. web hosting के बारे और अधिक जानकारी इकठठ करते है.

Web Hosting

Web Hosting- वेब होस्टिंग

Web Hosting के बारे में जानने से पहले हम आपको एक Example की मदद से आपको समझाने की कोशिश करें है. जैसे – मानलो आप एक दुकान खोलने का मन है और आपने अपने दुकान के बारे में सारी जानकारी इकठठ कर लिए है लेकिन आपको जहाँ दुकान करना चाहते हो वहा आपका मकान या जमीन नहीं है और आप दुकान उसी जगह पर करना चाहते है. तो आपके पास दो option है जिसकी मदद से अप]आप उस जगह पर दुकान खोल सकते हो.

पहला तरीका है कि आप वहा पर देखे कि दुकान बनी है अगर बनानी है तो आप उसे किराये पर ले सकते है और अपने दुकान को चालू कर सकते है. आपकी दुकाने चलने लगी आपको कम खर्चे में आपकी दुकान चलने लगी .

दूसरा तरीका है की आप वहां पर जाए और देखे की वहा पर जमीन पड़ी है यदि जमीन पड़ी है तो आप जमीन को ख़रीदे और दुकान बनवान शुरू करे जिसमे आपको बहुत खर्चा हो जाएगा तब आप अपने दुकान को शुरू करेगे.

ठीक उसी प्रकार जब हमें अपने website बनाना होता है या ब्लॉग बनना होता है तो या हम server को किरेये पर लेले और अपने website को शुरू कर दे जहाँ पर हम website को रखेंगे उसका हम कुछ पैसे payment करे दे.

नहीं तो आप अगर website बनाना चाहते है तो आपको पहले web server बनयेगे जो बहुत ही खर्चीला पड़ जाता है इसी लिए हम लोग web hosting provide कंपनी से web होस्टिंग server ले लेते है. और वेबसाइट या ब्लॉग को शुरु कर देते है.

हम आशा करते है कि अब hosting से related कोई confusionनहीं होगा . तो अब आपसे कोई पूछे की Web Hosting या hosting क्या होता है तो आपसे बहुत ही सरल भाषा में समझा सकते है.

web hosting कितने प्रकार की होती है.How Many types of web hosting

web hosting कई प्रकार की होती है.लेकिन हम इसमें मुख्यता 7 प्रकार की होस्टिंग के बारे में बात करने वाले है.

  1. Shared Hosting
  2. Dedicated Hosting
  3. VPS Hosting
  4. Cloud Hosting
  5. WordPress Hosting
  6. Reseller Hosting
  7. Managed Hosting

आपको इन सभी होस्टिंग के बारे में जानसकते है कि कहाँ पर इस का प्रयोग किया जाता है।

1. Share Web Hosting- शेयर वेब होस्टिंग

Shared hosting Perfect होती है यदि आप शुरूवात के समय के लिए बहुत अच्छी होती हैं इसलिय यहाँ पर आपके पास other website के साथ host कर सकते है Multiple website या ब्लॉग को एक website पर होस्ट कर देते है.

यदि एक shared hosting plan में, सभी domain शेयर करते हैं वही समान server रिसोर्स, जैसे की RAM और CPU(Central Processing Unit ) शुरुआत के लिए बहुत बहुत अच्छा होता है और आपको कम कीमत में मिल जाता है.

2. Dedicated Web Hosting- डेडिकेटेड वेब होस्टिंग

इस प्रकार की web hosting में website owners के पास ज्यादा control होता है server के ऊपर उनके website को ऐसा इसलिए इस server के एक्स्क्लुसिवेली रेंट किया गया होता है.

केवल आपको website के लिए ही दिया गया हैं इसका मतलब की आपको पास पूर्ण root और admin Access मेह्जुद होता हैं, किससे की आप सभी चीजो के ऊपर control कर सकते है वो भी सिक्यूरिटी से लेकर ऑपरेटिंग system तक सभी को आप रन करते हैं.

लेकिन आपको को कुछ बाते को ध्यान देने लायक है कि Dedicated सर्वर्स की वेब होस्टिंग काफी ज्यादा कीमत का होता हैं इसलिए इस प्रकार के hosting प्लान्स ओं इस्तेमाल वो लोग करते है जिनकी website पर बहुत ज्यादा traffic आता हैं.

इसके साथ साथ एक high लेवल की टेक्निकल expertise की जरुरत होती हैं इंस्टालेशन और on going management के लिए server पर..

3. VPS Web Hosting- VPS वेब होस्टिंग

VPS web hosting plan एultimate middle level की hosting होती है एक shared server और एक डेडिकेटेड server के बीच की ये उन website owners के लिए ideal हिया जिन्हें की ज्यादा control की जरुरत हैं लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की एक Dedicated server की जरुरत नहीं होती हैं.

VPS Web hosting का इस्तेमाल होता हिया ऐसे website owners के द्वारा जो चाहते है उसे कर सकते है और इसमे dedicated hosting का इस्तेमाल करना लेकिन उनके पास उतनी ज्यादा Technical knowledge नही होती हैं.

ये हम कह सकते है कि VPS web hosting हमें offer करती हैं एक shared hosting की कीमत एक dedicated hosting की control के यह एक बढ़िया चॉइस है एडवांस्ड उसेर्स के लिए|

3. Cloud Web Hosting- Cloud वेब होस्टिंग

Cloud hosting आज के समय में काफी ज्यादा तेजी से प्रचलित है इसकी web hosting की बात करे , तो इसमें बहुत सारे कंप्यूटर एक साथ काम कर होते है, वही वो application को रन कर रहे होते है. वो भी Combined Computing Resources के माध्यम से|

यह एक ऐसी hosting solution है जो की कार्य करती हैvia a नेटवर्क और ये enable करती है कम्पनीज को consume करने के लिए फ़ो भी कंप्यूटिंग रिसोर्स जैसे की एक utility|

WordPress Hosting -वर्डप्रेस होस्टिंग

वर्डप्रेस होस्टिंग एक ऐसी होस्टिंग है जो मुख्य रूप से WordPress पर बनाई गयी है जहाँ से यूजर वेबसाइट या ब्लॉग को बहुत आसान तरीके से डिज़ाइन किया गया है इसमें अगर आपको coding की जानकारी की कोई जरुरत नहीं और इसे आसानी से डिज़ाइन कर सकते हो |
इसमें अलग – अलग plugin देखने को मिलता है जहाँ से आप अपने अनुसार वेबसाइट बना सकते हो. इसके अतिरिक्त आपको बहुत से Feature भी मिलते है जैसे कि वोर्क्प्रेस्स को आसानी से install करना, Automatic सॉफ्टवेयर को update, इत्यादि।

वेब होस्टिंग कैसे काम करता है (How to work Web Hosting)

वेब होस्टिंग एक प्रकर की होस्टिंग होती है जहाँ पर हम अपने वेबसाइट पर जो भी content लिखते है उसे अपने वेब सर्वर की वेबसाइट पर अपलोड कर देते है तो वह इंटरनेट पर अपलोड हो जाता है | जब भी कोई यूजर इंटरनेट पर information को सर्च करता है तो सर्वर पर पड़े information को आसानी से एक्सेस कर लेता है इसी प्रकार से वेब होस्टिंग काम करता है। वेब होस्टिंग कैसे काम करता है
जब कोई यूजर वेबसाइट पर Request भेजता है तो वह सर्च engine में डाटा से जो मिलता है उससे related information उसे यूजर के सामने भेज देता है।
जब कोई भी यूजर एक वेबसाइट का नाम या डोमेन नाम टाइप करता है तो उससे सम्बन्धी वेब पेज उसके सामने दिखा देता है|

वेब होस्टिंग के लाभ(Advantage of Hosting)

यहाँ पर हम वेब होस्टिंग के सबसे महत्वपूर्ण फायदे के बारे में जानने वाले है

  • वेब होस्टिंग की मदद से आप वेबसाइट को प्रदर्शन कर सकते हो
  • वेब होस्टिंग प्रभावी डेटा पर प्रतिबन्ध लगाए रखता है
  • किसी भी वेबसाइट को ऑनलाइन होस्ट किया जा सकता है.
  • सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग वेबसाइट को बहुत ही सुरक्षा प्रदान करता है
  • वेब होस्टिंग में SEO करना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
  • यदि आप वेबहोस्टिंग खरीदते हो तो आपको तकनीकी चीजों का ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको इस लेख में Web Hosting क्या है इसके बारे में information मिला होगा और आपको पसंद भी आया होगा| मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है कि अपने reader को Web Hosting के विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके| जिससे Reader को किसी और Article को read ना करना पड़े या इंटरनेट पर उससे related खोजने की जरुरत हाँ पड़े.
इससे उनकी समय की बचत होती है और एक ही जगह सारी information मिल जाती है यदि आपके मन में इस Article से related कोई भी Doubts हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है |