SSL Kya है,SSL Full form,और कहाँ से ख़रीदे ? 2024 New update

दोस्तों आज इस आर्टिकल में SSL के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है| बहुत से हमारे दोस्तों है उनको SSL के बारे में नहीं जानते है|बहुत से लोग blogging शुरू कर दिए है और उनको SSL के बारे में कोई जानकारी नहीं है, हमने सोचा की चले अपने दोस्तों को SSL बारे पूरी जानकारी दे, जिससे लोगो को अलग – अलग जगह पर जाने की जरुरत न पड़े | सारी जानकारी यहाँ पर मिल जाए| जैसेकि: SSL Kya है, SSL full form आदि|

SSL Kya है,SSL Full form,और कहाँ से ख़रीदे ? 2024

SSL Kya है? SSL Full form

SSL का full Form Secure Socket Layer होता है|

SSL एक प्रकार के Encryption protocol होता है जो Web Browser और वेबसाइट को जोड़ने का काम करता है | इसको website को secure बनाने के लिए किया जाता है| जिससे यूजर को उस website पर विश्वास रहता है वहा पर वे अपने डाटा को आसानी से एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है|

जब आप कोई website को खोलते है , उसमे URL http या https देखने को मिलता है| जहाँ पर http का मतलब होता है कि आपकी website secure नहीं है| https का मतलब होता है कि आपकी website secure है जिससे SSL Certificate का use किया गया है जहाँ से आप अपने डाटा को आसानी से शेयर सकते हो|

इसका प्रयोग blogger करते है जिससे उनकी website सेफ और secure दिखे| यदि आपने अपने ब्लॉग पर SSL नहीं लगते है, Google आपको approval नहीं देगा और आपकी website बहुत ही जल्दी हैक हो जाएगी | यदि हैकर आपकी website को हैक करने की कोशिश करते है , उसे जल्दी नहीं हैक कर पाएंगे|

SSL Kya है,SSL Full form,और कहाँ से ख़रीदे ? 2024

Types of SSL , SSL के प्रकार

SSL कई प्रकार के होते है जिनका अलग – अलग प्रयोग किया जाता है, SSL Kya है जो निम्म है |

Wildcard SSL Certificate

इस प्रकार के Certificate को आप अपने website के Main Domain और Subdomain को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है इसे Domain और Organization दोनों का verification देता है|

Multi- Domain(SAN) SSL Certificate

Multi-Domain SSL का प्रयोग करके, आप 250 Domain को सुरक्षित कर सकते है|इस प्रकार के डोमेन पर , Domain verification, organization verification और Extended verification और support रहता है|

EV SSL Certificate

ये SSL व्यवसायों के लिए अलग से डिज़ाइन किया गया जिससे आपके Browser के Address को ग्रीन कर देता है और वहां पर आपके Business का नाम दिखाई देने लगता है यह एक अत्यधिक मानतः प्राप्त encrypted Certificate है |

Domain Validated SSL

इस प्रकार के डोमेन को blogger अपने वेबसाइट से सम्बन्ध बनाने के लिए करते है जिससे उनका डाटा सेव रहे|इससे डोमेन की security बढ़ जाती है|

Organization Validated SSL

organization Validated SSL को online business को verify करने और security बढ़ने के लिए उपयोग किया जाता है|यह अपने customer को विश्वास दिलता हैं कि आप एक सेफ और secure website पर हो|

Code Signing Certificate

इस प्रकार के Certificate आपको software code, File और Application को सुरक्षाप्रदान करता है |

Multi- Domain wildcard SSL Certificate

ये एक ऐसा SSL Certificate है जहाँ पर आप एक साथ में Domain और subdomain को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है| इसमें 250 डोमेन तक को सुरक्षित किया जा सकता है|

SSL Kya है,SSL Full form,और कहाँ से ख़रीदे ? 2024

SSL कहाँ से ख़रीदे ?

दोस्तों SSL की सेवा प्रदान करने के लिए बहुत सी कंपनी है जहाँ से आप SSL खरीद सकते है जैसेकि – Hostinger, GoDaddy, BigRock, HostGator आदि कंपनी SSL की service देती है| लेकिन यदि आप इस कंपनी से होस्टिंग खरीदते हो , आपको SSL Free में provide किया जाएगा, इसका मतलब है कि आपको एक security SSL Free दिया जाएगा| इसके अतिरिक्त आप इस होस्टिंग से जितनी भी website बनायेगे सब पर ये कंपनी आपको free SSL provide करेगी |और आपको एक सुरक्षित SSL Certificate प्राप्त कर सकते है|

इसके अतिरिकत बहुत सी कंपनी है जो SSL को Free में provide नहीं करती है| लेकिन कुछ कंपनी free में provide करती है उसमे से एक कंपनी है|Let ‘s encrypt की एक पहल है | Let’s Encrypted आम जनता को free में SSL provide करती है यह Project , Facebook , Mozilla, Cisco कंपनी के साथ sponsored है |

SSL काम कैसे करता हैं ?

” SSL Certificate आपके Domain की security provide करता है इससे आपकी वेबसाइट सुरक्षित रहती है |”

SSL certificate आपको दो प्रकार की Keys को provide करता हैं| Private और Public key देता है| दोनों key एक सुरक्षित कनेक्शन करने के लिए किया जाता है ये निशचित करता है कि डाटा सुरक्षित रूप से शेयर किया है |

जब आप web Browser पर किसी चीज के बारे में जनना चाहते है, हमें किसी website का नाम टाइप करते है, हमारे web Browser को SSL protocol की मदद से server से जोड़ दिया जाता है|यूजर वेबसाइट के server को Browser के माध्यम से पहचाने की कोशिश करता है, इसके बाद web server ब्राउज़र को public key के साथ SSL certificate की एक copy भेजता है|

फिर यूजर उस certificate की जाँच करता है कि यूजर अपने private डाटा के साथ web server पर भरोसा किया है| यदि यूजर एक बार भरोसा कर लेता है तो server पर एक encrypted संदेश भेजा जाता है |

SSL Kya है,SSL Full form,और कहाँ से ख़रीदे ? 2024

उसके बाद web server संदेश को decrypt करता है, SSL Encryption को शुरू करने के लिए एक acknowledgment भेजता है| फिर यूजर private डाटा को Browser और web Server के बीच में secure डाटा प्रदान करता है|

SSL से related Question भी जानना चाहते है ?

Q.01 SSL का पूरा नाम क्या है ?

Ans. SSL एक protocol होता है और इसक पूरा नाम Secure socket Layer होता है जिसका उपयोग वेबसाइट के security के लिए किया जाता है | SSL kya है

Q.02 SSL और TSL कैसे काम करता है ?

Ans : SSL या TSL दोनों ब्राउज़र पर वेब सर्वर से जानकारी के लिए अनुरोध करके वेब सर्वर की प्रामाणिकता को सत्यापित करने का प्रयास करता है|जिसके ले वेब server उत्तर के लिए अपने SSL/TSL का प्रमाण पत्र भेजता है फिर उसे ब्राउज़र SSL के प्रमाण पत्र को सत्यापित करता है| कि यह वेबसाइट से वैध और वेबसाइट के डोमेन से मेल खाता है |

Q.03 SSL का उपयोग क्यों करें ?

Ans : SSL का प्रयोग इंटरनेट कनेक्शन को सुरक्षित रखने के के लिए किया जाता है जिससे दो प्रणालियों के बीच डाटा को सुरक्षित बनाए रखे| जब आप इंटरनेट पर कुछ भी search करते हो को आपको बहुत सी वेबसाइट खुलके आती है फिर किसी वेबसाइट आप click करते है, आपके स्क्रीन के बाए तरफ सबसे ऊपर एक ताला आइकॉन दिखेगा| जिससे website सुरक्षित है |

Q.04 SSL और TSL में क्या अंतर हैं ?

Ans : SSL एक पुरानी तकनीक है जिससे कुछ सुरक्षित खामिया है जिससे ट्रांसपोर्ट लेयर का security दिया गया है उसी को कुछ और कमियों को ठीक करके और अधिक कुशलता से प्रमाणित करता है |

Conclusion/ निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है कि आपको SSL के बारे में जानकारी मिलीगो, जैसे कि SSL kya है, इसका उपयोग कहाँ किया जाता है|इसका full form भी जानने को मिला होगा| यदि आपको इसके बारे में जानकारी है या फिर आप इसमें कुछ और update करवाना चाहते है, आप हमे comment कर सकते है |हम आपके comment का जल्दी से जल्दी reply करने की कोशिश करेंगे| यदि आपको ये पोस्ट पसंद आये, अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे |