नमस्कार दोस्तों, अगर आप हिल स्टेशन घुमने के शौक़ीन हो, तो आपको भारत में हिल स्टेशन की बहुत लंबी लिस्ट हैं लेकिन कुछ इस प्रकार हैं- नैनीताल, मसूरी, शिमल, मनाली, ऊटी दार्जिलिंग, और श्रीनगर इत्यादि ऐसे बहुत से हिल स्टेशन भारत की खूबसूरती के साथ पर्यटकों के दिल को खुश कर देते हैं| यदि आप हर साल छुट्टियों में हिल स्टेशन घुमने जाते हैं तो ज्यादातर हिल स्टेशन के नाम आपको पता ही होगा| लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं| जिसके बारे में बहुत का लोग ही जानते हैं|हम बात करते हैं मुनस्यारी हिल स्टेशन/Munsiyari

मुनस्यारी हिल स्टेशन उत्तराखंड के पिथौरा जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन हैं, जिसकी प्राकृतिक सुन्दरता देखना तो बनती हैं| ऊँचे पहाड़ और चोटियों के सुन्दर नजारों और कई खूबसूरती के कारण इसे मिनी कश्मीर कहा जाता हैं. ये जगह ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए भी यह जगह काफी मशहूर हैं|लेकिन इसके आसपास घमने के लिए बहुत सी ऐसे जगह हैं जहाँ पर छुट्टियों में घुमाने आ सकते हैं|
मुनस्यारी घुमने की जगह – Place to Visit in Munsiyari
मुनस्यारी घुमाने के लिए आपको इस स्थानों पर जरुर घूमना चाहिए|जो मुनस्यारी के आसपास स्थित हैं|
नंदा देवी मंदिर

नंदा देवी मंदिर मुनस्यारी/Munsiyari का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल हैं जो मुनस्यारी से लगभग 2.5 किमी दूरी पर स्थित हैं अगर आप मुनस्यारी से टैक्सी लेकर आते हैं तो आपको 400 – 500 रुपये तक का किराया देना पड़ेगा| गेट से अन्दर तक की दूरी 150 मीटर की हैं यहाँ से आपको पैदल ही चलकर जाना पड़ेगा| यहाँ से पंचा चूली और हिमालय पर्वत का नजारा साफ देखने को मिलता हैं|
पंचाचूली पर्वत श्रृंखला – Munsiyari

पंचाचूली एक ऐसा पर्वत हैं जहाँ से Munsiyari साफ तौर पर दिखाई देता हैं| जौहर घाटी में स्थित पांच चोटियों के कारण इसे पंचाचूली नाम दिया गया हैं. अगर आप यहाँ जायेंगे, तो देखेंगे कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ये चोटियाँ सोने की तरह चमकती हैं| बात तो ये हैं कि ये नजारा मुनस्यारी का हर कोई देखने के लिए बेकरार रहता हैं| गर्मियों में तो ये पहाड़ पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं|ये नजारा बेहद देखने लायक हैं|
इस भी जरुर पढ़े – फूलों की घाटी – Valley of Flowers Uttarakhand New Flowers
थामरी कुंड

मुनस्यारी से लगभग 12 किमी की दूरी पर थामरी कुंड स्थित है| खलिया टॉप से सिर्फ एक किमी आगे जाने पर आप थामरी कुंड हाइक ट्रेल नामक स्थान हैं जहाँ से थामरी कुंड के लिए ट्रेकिंग शुरू होती हिं जो मात्र 1- 2 किमी लम्बा ट्रैक हैं|थामरी झील भी जा सकते हैं जो इसके ज्यादा दूर नहीं हैं|
खालिया टाप
बिर्थी फॉल से जब आप Munsiyari की तरह जाते समय लगभग 22 किमी की दूरी पर खालिया द्वार नामक स्थान हैं खालिया द्वार से ही खालिया टॉप के लिए ट्रेकिंग का रास्ता हैं जो लगभग 4-5 किमी की ट्रेकिंग हैं खालिया टॉप देश और विदेश के टूरिस्ट में काफी प्रसिद्ध हैं, और यहाँ ट्रेकिंग के शौक़ीन पर्यटक ट्रेकिंग करने जरुर आते हैं यहां से आप हिमालय रेंज के बहुत ही खुबसूरत पर्वतो का नजारा देख सकते हैं|
बिर्थी वाटरफॉल

बिर्थी वाटरफॉल एक नेचुरल वॉटरफॉल हैं जो Munsiyari से लगभग 35 किमी दूर हैं यहाँ 126 मीटर की ऊंचाई से गिरता हुआ पानी ताजगी का अहसास कराता हैं इसी के साथ यहाँ के हरे- भरे प्रवेश के साथ, यह जगह सुकून से बैठने, चाय और दोपहर के भोजन का आनंद लेने के लिए एक परफेक्ट प्लेस हैं|ये स्थान पेंटिंग और फोटो के शौक़ीन लोग यहाँ जरुर जाना चाहिए|
महेश्वरी कुंड और मैडकोट

मुनस्यारी से 3.5 किमी पैदल चलने पर आपको महेश्वरी कुंड मिलेगा| यहाँ से आप पंचाचूली की खुबसूरत चोटियों के नजारे देख सकते हैं इस जगह के साथ एक बहुत अच्छी किवंदती/कहानी जुडी हैं| कहा जाता हैं कि यहाँ एक यक्ष रहते थे, जिन्हें गाँव के सरपंच की लड़की से प्यार था| लेकिन जब गाँव वालों को यह बात पता चली, तो उन्होंने विरोध किया| गाँव वालों से क्रोधित होकर उन्होंने इस गाँव को सदा सुखा रहने का श्राप दे दिया| कई वर्षो तक गाँव सुखा रहा, फिर गाँव वालों के माफ़ी मांगने के बाद यहाँ सूखे का अंत हुआ| हालांकि, आज यहाँ आपको बस एक तालाब देखने को मिलेगा|
मुनस्यारी घुमाने का सही समय – Best Time to Visit Munsiyari Hill Station
पर्यटकों की दृष्टि से अगर आप मुनस्यारी घूमने आते हैं तो आपको अप्रैल से जुलाई तक समय बेस्ट होता हैं उसके यदि आप इसके बाद हिल स्टेशन पर घुमाने आते हैं तो वर्षा और हिमपात के समय सड़क यातायात बाद कर दिया जाता हैं|
FAQ Related Questions & Answers
मुनस्यारी किस लिए प्रसिद्ध हैं?

मुनस्यारी अपनी सुरम्य सुन्दरता और ट्रेकिंग भ्रमण के लिए प्रसिद्ध हैं जो उंच्च ऊंचाई वाले ट्रेकर्स और साहसिक उत्साही लोगो के बीच लोकप्रिय हैं|
मुनस्यारी में घुमने के लिए कौन सी जगहें हैं ?
मुनस्यारी घुमने के बहुत सी जगहे हैं कुछ इस प्रकार से हैं बाई तरफ नंदा देवी और त्रिशूल पर्वत, दाई तरफ दानाधर जो एक खूब सूरत पिकनिक सपार्ट भी हैं और पीछे की और खालिया टॉप हैं|
मुनस्यारी कस पुराना नाम क्या था?
मुनस्यारी के एक खुबसूरत पर्वतीय स्थाल हैं जिसका प्राचीन नाम ‘तिकसेन’ हैं |
मुनस्यारी में कौन सी नदी बहती हैं?

मुनस्यारी एक हिल स्टेशन हैं यह मिलम ग्लेशियर पर गोरी गंगा नदी के तट पर स्थित हैं|
मुनस्यारी कब जाना चाहिए?
मुनस्यारी घुमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जुलाई तक हैं इसके आलावा, सितम्बर से नवम्बर के दौरान यहाँ की हरियाली अपने पूरे चरम पर होती हैं|
Conclusion – निष्कर्ष
मुनस्यारी/Munsiyari के बारे में हम आपको जानकरी देने की कोशिश की हैं अगर आप हिल स्टेशन के घुमने के शौक़ीन हैं तो आपको ये लेख पढ़कर मजना आ गया होगा, इस लेख में हम उस सभी चीजो को खोज कर लिखा हैं जो Munsiyari के पास पड़ता हैं| यहाँ आपको घुमने में आनंद आएगा|अगर आपको इस लेख से थोड़ी सी जानकरी मिली हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे|